Hastmaithun karne se nuksan के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है की लोग हस्तमैथुन क्यों करते है।5 Hastmaithun ke fayde जो आपके सेक्सुअल लाइफ को जमीं से आसमान तक पंहुचा देगा,पहले आपको Hastmaithun जानना जरूरी है की हस्तमैथुन एक प्राकृतिक क्रिया है जिसमें व्यक्ति अपने हाथ की मदद से लिंग (पुरुष) या योनि (महिला) की स्पर्श-क्रिया का उपयोग करके अपने आत्मसंतोष या आनंद प्राप्त करता है।
हस्तमैथुन एक प्राकृतिक यौन क्रिया है।जो महिला,पुरुष,किशोर और कुछ बूढ़े लोग अपनी सेक्स डिजायर को पूरा करने के अपने यौननांग के साथ घर्षण के माध्यम से करते है। सामान्यता हस्तमैथुन से किसी तरह का आपके और आपके सेक्स लाइफ पर किसी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है। लेकिन अगर इसकी लत जरुरत से ज्यादा लग जाए तो या चिंता का विषय हो सकता है। इस पोस्ट में हम Hastmaithun karne se nuksan और Hastmaithun ke fayde के बारे में जानेंगे ताकि आप हस्तमैथुन की सही मात्रा में करके बिना किसी नुक्सान के आनंद ले सके।
Hastmaithun ke fayde-
Hastmaithun ke fayde यह है की अगर सही मात्रा में करे तो यह शरीर को आनंद का अनुभूति करवाने के साथ आपके सेक्सुअल और मानसिक तनाव दूर करने में मदद करता है।जिस तरह Hastmaithun karne se nuksan होते हैं ठीक उसी प्रकार शरीर को काफी फायदे भी होते हैं-
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में चाहे वह पुरुष हो या महिला दोनों लोग काफी तनाव से गुजर रहे हैं ऐसे वह काफी मानसिक roop se पीड़ित है और उनको प्रॉपर तरीके से नींद आने की समस्या भी जूझ रहे हैं जोकि एक सामान्य हस्तमैथुन तनाव को कम करने में मदद कर सकता है या करता है जिससे आपको जल्दी और गहरी नींद भी आती है जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी आरामदायक होता है
ज्यादा शुक्राणुओं जमा होने के नुकसान ।
Hastmaithun karne se nuksan हो या ना हो लेकिन अगर आप किसी भी प्रकार की यौन क्रिया में नहीं है जिसकी वजह से आपके वृषण या टेस्टिस में शुक्राणु जमा होने लगते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है
जब आप एक सामान अनुसार हस्तमैथुन करते हैं तो में जमा हुए पुराने शुक्राणु बाहर निकल जाते हैं और नए शुक्राणु बनने लगते हैं जिससे आपके शुक्राणुओं की गुणवत्ता में मदद मिलती है इसलिए शुक्राणुओं की गुणवत्ता के आने में Hastmaithun karne se nuksan नहीं है और आपके शरीर को भी काफी फायदा मिलता है।
बेहतर सेक्स टाइम बढ़ाने में मदद।
Hastmaithun karne se nuksan हस्तमैथुन आपकी सेक्स टाइम को बेहतर करने में रामबाण साबित हो सकता है जिसके लिए लोग अपने टाइम को बढ़ाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं। सेक्स टाइम को बढ़ाने के लिए आप हस्तमैथुन की सहायता से Start-Stop के मध्यम से बढ़ा सकते हैं हस्तमैथुन के दौरान जैसे आपको महसूस हो कि आप का वीर्य अपने ही वाला है रुक(Stop) jaaye aur नॉर्मल होने के बाद फिर से स्टार्ट(Start) कर दें और आप इसे जितनी देर तक रोक सकते हैं करें और अंत में वीर्य को हस्तमैथुन करके निकाल दे नहीं तो यह बाद में आपके टेस्टिस को नुकसान पंहुचा सकता है जो आपके लिए जोखिम हो सकता है।
यौन संचारित बीमारियों से बचाव।
योन संचारित बीमारी जैसे एड्स(Aids),हरपीज(Herpese),गोनोरिया(Gonoria),सिफलिस(Sifish) आदि बीमारिया पुरुषों में असुरक्षित सेक्स करने के माध्यम से फैलती है जिसमें कुछ बीमारियों का इलाज संभव ही नहीं है।जो Hastmaithun karne se nuksan से काफी घातक हो सकते है आपके लिए इसीलिए असुरक्षित सेक्स करने से बेहतर है हस्तमैथुन करके अपने आप को हाथ में संतुष्ट कर लेना
Hastmaithun karne se nuksan-
देखा जाए तो Hastmaithun karne se nuksan से ज्यादा काफी फायदे हैं क्योंकि यह हमें कई खतरनाक बीमारी से बचाती है जो हम किसी अनजान महिला से असुरक्षित सेक्स के दौरान संक्रमित हो सकते थे। इसके बावजूद कुछ नुकसान भी है जैसे-
अत्यधिक हस्तमैथुन करना।
कुछ लोग दिन में 3-4 बार हस्तमैथुन करने के आदी हो जाते है जिससे न केवल उनका शरीर कमजोर होता है साथ मे वे अपने कार्यो को सत प्रतिशत सही ढंग से नही कर पाते हैं
क्योकि उनका 24 घंटे ध्यान केवल हस्तमैथुन करने में लगा रहता है इस तरह से Hastmaithun karne se nuksan शरीर को काफी तकलीफ या नुकसान होती है।
कमजोरी महसूस करना।
अत्यधिक हस्तमैथुन करने से यह नुकसान होता है कि उनका शरीर औसत से ज्यादा वीर्य नष्ट कर चुके होते हैं जिसकी वजह से शरीर में काफी कमजोरी महसूस होती है और अपने कार्यों को करने में उनका मन नहीं लगता है जोड़ों में होता है अगर वह इलाज ना कराएं तो खाकर चलकर काफी खामियां पड़ सकता है।
लिंग प्रभावित हो सकता है।
अत्यधिक हस्तमैथुन करने से लिंग को काफी छति पहुंच सकती है क्योंकि ज्यादा कसकर हाथों का उपयोग करने से उनके लिंग पर कई नसों का विकास रुक जाता है और लिंग की नसें दब जाती हैं और आगे चलकर जब वें अपने पत्नी से सेक्स करना चाहते है तो उस दौरान उनकी लिंग में वह कड़ापन नहीं आता है जो सामान्य पुरुषों में कड़ापन रहता है is tarah Hastmaithun karne se nuksan आपका लिंग प्रभावित हो सकता है
हस्तमैथुन से जुड़े मिथक क्या है–
हस्तमैथुन से जुड़े काफी भ्रांतियां है ज्यादातर दावे को विज्ञान नहीं मानता है कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जैसे–
हस्तमैथुन करने से आंखों का कमजोर होना
बालों का अधिक झाड़ना
हस्तमैथुन करने से नपुंसकता हो जाता है
लिंग का सिकुड़ना या टेढ़ा हो जाना
शुक्राणुओं की कमी
Hastmaithun karne se nuksan केवल उन्ही लोगो के लिए है जो लोग बिना अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए या अंजानवस जरुरत से ज्यादा हस्थमैथुन कर लेते हैं जिसे आगे जाकर उसका नकारात्मक प्रभाव उसके शरीर पर दिखने लगता है, अगर आपसे भी गलती हो गई है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि ये जानकरी केवल आपके लिए क्या सही है क्या झूठ है मेरे बारे में और अगर आप स्वस्थ हैं तो हस्थमैथुन एक समान मात्रा में करे जिससे आपके शरीर को कोई नुक्सान न हो
FAQ-
प्रश्न:- क्या हस्तमैथून और सेक्स एक है?
उत्तर:- नहीं, हाथमैथुन केवल तब करते हैं जब किसी के पास कोई उनका कोई पार्टनर नहीं होता इसीलिए दोनों क्रिया अलग अलग है
प्रश्न:- क्या हस्तमैथुन करने से लिंग छोटा हो जाता है?
उत्तर:- नहीं, क्योंकि हस्तमैथुन एक तरह का यौन क्रिया है लेकिन हस्तमैथुन क्रते समय सावधान जरूर बरते
प्रश्न:- क्या हस्तमैथुन करने से बाल झड़ते हैं?
उत्तर:- नहीं, बाल झड़ने की वजह हस्तमैथून करने से नहीं बल्कि जेनेटिक या किसी हारमोंस कमी के कारण हो सकता है
प्रश्न:- क्या स्वपनदोष एक बिमारी है?
उत्तर:- नहीं, स्वपनदोष एक आम समस्या है जो 18-20 साल के लड़कों में ज्यादा देखा जाता है, और या उम्र के साथ धीरे-धीरे कम हो जाता है